आलीराजपुर ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
सार्ट-सर्किट के कारण तीन मंजिला मकान में लगी आग, एक महिला बुरी तरह झुलसी।
आलीराजपुर । जिला मुख्यालय के चाँदपुर रोड स्थित तुलसी माता मंदिर के सामने विष्णु वाणी के तीन मंजिला मकांन् मे शार्ट-सर्किट् के कारण आग लग जाने से भारी नुकसान होने की खबर है।
साथ ही एक महिला बुरी तरह से झुलस जाने के भी समाचार है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर नगर पालिका के दोनों फायर फाईटर पहुच चुके थे। वही पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आग लग जाने के कारण चान्दपुर मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।आग लगने से लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है वही घटना स्थल पर मौजूद भीड़ को भी पुलिस ने तितर-बितर किया। समाचार लिखे जाने तक राहत कार्य जारी रहा।
Post a Comment