अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट
निसरपुर/पड़ियाल । समिप ग्राम बड़वान्या निवासी सरिता पिता विश्राम बघेल का चयन हुआ है,430 अंक प्राप्त कर आल इंडिया में 11680 रैंक हासिल किया है।सरिता एक आदिवासी समाज के गरीब परिवार से है इनके माता पिता कृषि करते हैं पर अपनी बेटी को पढ़ाई कर अच्छे पद पर देखना चाहते हैं वहीं बेटी भी डॉक्टर बन कर अपने माता पिता एवं अपने गांव का नाम रोशन करना चाहती है, सरिता सरस्वती शिशु मंदिर विद्यायल शामगढ से अध्ययन कर रही है। इनकी इस उपलब्धि पर आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखलाल रणदा डही के जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल, महेंद्र अलावा,पवन रणदा,जामसिंह पटेल, रणजीत पटेल सहित ग्रामवासियों ने सरिता के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment