अग्रि भरत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट
सांसद गुमान सिंह डामोर ने ग्रमीण रोड़ का किया भूमि पूजन।
जोबट । जोबट विकासखंड के जनपद अध्यक्ष शकुन्तला मेहताब सिंह डूडवे की मेहनत और अथथ् प्रयास से विकासखंड में 3 करोड़ की लगत से प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना ग्राम बड़ा गुड़ा से बड़ी हीरापूर रोड का पूजन किया।
सांसद गुमान सिह डामोर ने ग्रामिण रोड का किया भूमि पूजन ।
इस भूमि पूजन के अवसर पर जिला अध्यक्ष वकील सिह जी ठकराल पुर्व विधायक माधोसिंह डावर जिला पंचायत सदस्य ईन्दर सिह चौहान जनपद अध्यक्ष शकुन्तला मेहताब सिह डूडवे सरपंच कलम सिह कलेस एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
Post a Comment