अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
नगर की जनता को राहत देते हुए संपत्ति कर में भारी छूट, 4 राजस्व कर्मचारी को दिया प्रभार प्रातः 9:00 से सा य: काल 6:00 बजे तक देंगे अपनी सेवाएं।
झाबुआ । नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय आदेशानुसार नोवल कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के उपरांत विकट परिस्थितियों में आमजन ने आर्थिक संकट के दौर का सामना किया है इसी दृष्टिकोण से नगरी य क्षेत्रों के नगरपालिका के अधीन उपभोक्ताओं को संपत्ति कर में भारी छूट उपभोक्ता प्रभार आदि की वसूली हेतु अधिभार में आकर्षक छूट प्रदान की गई है नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडिया र मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया ने बताया की नगरपालिका अधिनियम 1956 की धारा 163 सहपाठी धारा 426 -A एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 132 सहप ठित धारा 346 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकहित वह जनता की सुविधा के लिए कार्य योजना को लागू कर मूर्त रूप दिया है।
इस महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रु 50,000 हो उस पर 100% अधिभार में छूट दी जाएगी वही संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख हो उस पर 50% अधिभार में छूट देने के साथ जिन संपत्ति कर की अधिभार राशि एक लाख से अधिक हो उस पर 25% अधिभार में छूट मिलेगी उक्त योजना का लाभ वर्ष 2019 -20 तक के समस्त बकाया कर की राशि जमा करने पर ही प्राप्त होगा।
नगर पालिका कार्यालय मैं पदस्थ वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अयूब खान सहायक निरीक्षक मुकेश चौहान रूप सिंह आदिवासी बृज मोहन शर्मा विशेष रुप से योजना संबंधी जानकारी एवं वसूली कार्रवाई हेतु आदेशित किए गए हैं।
योजना समिति के सभापति साबिर फिटवेल ने जानकारी देते हुए बताया कोरो ना काल में लंबे समय तक चले लॉकडाउन में हर वर्ग के उपभोक्ताओं को आर्थिक आघात हुआ है ऐसे समय में नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा आम जनों के हितार्थ योजना स्वागत योग्य है उक्त योजना मैं छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए सीमित एवं अल्प समय अवधि प्रदान की गई है।
परिषद के पार्षद गण रशीद कुरेशी अविनाश रोशनी डोडिया र साबिर फिटवेल पपिस पानेरी अजय सोनी मालू डोडिया र बबलू कटारा शशि धूमा डामोर उषा विवेक येवले सुनीता कहां र प्रीति जितेन पांचाल आयुषी भाबर नरेंद्र संघवी शहनाज जाकिर हुसैन जूवान सिंह गुंडिया हेलन विवेक मेडा नरेंद्र राठौरिया ने अपने अपने क्षेत्रों के संपत्ति कर उपभोक्ता गणों को यशोदा से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद के कर्मचारी वरिष्ठ लेखापाल पंकज गौड़ सब इंजीनियर अजय गणावा धीरेंद्र रावत स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल स्वास्थ्य निरीक्षक यूनुस उद्दीन कुरेशी विद्युत समस्या समाधान प्रभारी सुशील बाजपेई मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह निधि ठाकुर लोक निर्माण शाखा प्रभारी जमरा पंकज सोलंकी आशीष रमेश मेडा बुंदेला अजय अरोड़ा महेश कुमार राहुल सिंग प्रेम सिंह अशोक कुमार विक्रम सिंह जितेंद्र सिंह कल सिंह वाघुल सिंह आदि ने भी उक्त योजना का स्वागत किया है।
Post a Comment