अग्रि भारत समाचार सागर
पुलिस की बड़ी कार्यवाही, IPL का बड़ा सट्टा पकड़ा, 63 लाख रुपये बरामद, बाजार इलाके से पकड़े गए IPL मैच के बुकी..।
सागर । कोतवाली पुलिस ने भीतर बाजार से शनिवार देर शाम एक मकान में दबिश देकर वहां से आईपीएल सट्टा पकड़ा है। मौके से पुलिस पुलिस ने 63 लाख 9 हजार रुपए नकद और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथियों को तीनबत्ती से पकड़ा गया है।
इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल एक कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भीतर बाजार स्थित गौरी शंकर मंदिर के पीछे एक मकान में दविश दी। जहां से पुलिस को आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए गौरव उर्फ बीरू साहू और रूपेश उर्फ रिप्पी साहू को पकड़ा। इनकी कॉल डिटेल और पूछताछ के बाद पुलिस ने पवन केसरवानी, शुभम पटेल को तीन बत्ती से पकड़ा गया है, उनके पास से अवैध हथियार मिले हैं। वहीं मकान से पुलिस को 63 लाख 9 हजार रुपए नकद, मोबाइल, एलसीडी भी बरामद की है। पकड़ा गया गौरव उर्फ बीरू गढ़ाकोटा में सरकारी विभाग में कार्यरत है। पुलिस ने गौरव साहू उर्फ बीरू , रूपेश उर्फ रिप्पी साहू, पवन केसरवानी और शुभम पटेल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
कारवाई में सीएसपी एमपी प्रजापति, कोतवाली टीआई उपमा सिंह, टीआई मोती नगर सतीश सिंह, उपनिरीक्षक नेहा गुर्जर, एएसआई सेंगर, आरक्षक सुशील चौहान, पवन नीलेश , जानकी आदि शामिल थे।
Post a Comment