Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652


घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल।


झाबुआ । जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी ने बताया की दिनांक 06/10/2020 को फरियादिया दवारा थाना रायपुरिया में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई की दिनांक 03/03/2020 को रात के समय उसका पति खेत पर गेहू की फसल को पानी पिलाने के लिये गया था तथा उसकी सॉस भी घर पर नही थी घर में वह अकेली सो रही थी तभी रात को करीबन 11:30 बजे किसी ने उसके घर का गेट बजाया तो वह जागी तो गेट खोला तो देखा तो उसी के गॉव का हरिराम था वह घर में घुस गया ओर फरियादिया का हाथ पकडकर गिरा दिया तथा उसके साथ जबरजस्ती उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्का र किया गया  तथा आरोपी ने बोला कि यह बात किसी को बताना मत नही तो तुझे और तेरे परिवार वालो को जान से खत्म  कर दुगा ओर उसके बाद आरोपी हरिराम वहा से चला गया। आरोपी दवारा धमकी देने से महिला डर गयी थी और घटना की बात किसी को नही बताई फरियादिया ने अब हिम्मत करके अब उसके पति और सॉस को घटना के बारे में बताया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से दिनांक 06/10/2020 को पुलिस थाना रायपुरिया दवारा धारा 376, 450, 506 भादवि के तहत आरोपी हरिराम को गिरफतार किया गया।

 न्याायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री संजय कटारे पेटलावद में पेश किया गया न्यायालय दवारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। शासन की ओर से संचालन श्री प्यारेलाल चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post