अग्रि भरत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
भाजपा पिछङा वर्ग मोर्चा झाबुआ ने तीर कमान भेंट कर किया मुख्यमंत्री शिवराज जी का सम्मान।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी पिछङा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को भोपाल में सम्मान समारोह आयोजित किया।
आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ पिछङा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारीओ ने पंहुच कर तीर कमान भेंट कर पुष्प माला से सम्मान कर आभार व्यक्त किया मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया कि प्रदेश के मुखिया जननायक शिवराज सिंह चौहान भाजपा सरकार द्वारा पिछङा वर्ग को संवैधानिक अधिकार देकर आयेगा बनाकर पिछङा वर्ग की 54 जातियो का मान बङाने पर पर मुख्यमंत्री शिवराज जी का पिछङा वर्ग मोर्चा प्रदेश व जिला संगठन व समाज प्रमुखो ने सीएम हाऊस पहुंच कर सम्मान की सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष के साथ जिला शोसल मिङिया प्रभारी राजेश सोनी जिला मंत्री कमलेश गुर्जर शरद नायक मण्ङल अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार सहित समाज जन उपस्थित थे।
Post a Comment