Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट 

BJP leaders of the Dahi region, and district presidents are reciting Hanuman Chalisa in every village.

निसरपुर । पडियाल डही क्षेत्र के भाजपा युवा नेता एवं डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल प्रति मंगलवार डही जनपद क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं आज ग्राम चाकलिया के  हनुमान मन्दिर में ग्रामीणो के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया ऐसे ही प्रति मंगलवार या शानिवार कार्यक्रम क्षैत्र मे अनवरत चलता रहेगा


हनुमान चालीसा पाठ के दौरान गांव का पूरा वातावरण धर्म में दिखाई देता है। इस तरह  प्रति मंगलवार को क्षेत्र में चलता रहेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, डही नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, कैलाश डावर, रमेश अलावा,देव सिंह  पटेल, भूपेंद्र अलावा, सौरभ भावसार, जितेन्द्र खरते, सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post