अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न. 9893790186
अलीराजपुर । अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के जिलाध्यक्ष ओर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता युवा तुर्क श्री कलमसिंह कलेश द्वारा गत दिनों राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर एक ज्ञापन अपने जिलास्तरीय टीम के साथ कलेक्टर कार्यालय में जाकर तहसीलदार को राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम सौपकर देशभर के आदिवासियों के लिए अलग धर्मकोड कॉलम की मांग की।
गत दिनो इस सबन्ध में आदिवासी समाज जिला अलीराजपुर के प्रमुख कार्यकर्ता कलमसिंह कलेस के आवास पर पंहुचे ओर उनसे इस सबन्ध में चर्चा की ओर आदिबासी धर्म कोड के मायने समझे।
लम्बी चली चर्चा में कलमसिंह जी कलेश द्वारा अपने राजनीतिक कैरियर के सबन्ध में ओर आदिवासी समाज के प्रति तत्कालीन सासंद श्री दिलीपसिंह भूरिया, के नेतृत्व में किस तरह जिले ओर प्रदेश के आदिवासियों के विकास हो इस हेतु योजना बनाकर कार्य करने वाले साथी बताया।
वही फग्गनसिंह कुलस्ते वर्तमान कैबिनेट मंत्री इस संघठन के सूत्रधार है बताकर आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु अब सन्गठन,पार्टी से ऊपर,उठकर समाज हित मे अपना योगदान देने की अपिल की है।
श्री कलेश द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज की वास्तविक जनसख्या देश मे कितनी है ये जानकारी अभी तक सरकार को नही है जिससे आदिवासी समाज के लिए बनने वाली योजना भी प्रभावित होती है और यही वजह है कि आरक्षण जैसी व्यवस्था पर बाहरी लोग हमला कर उसे हटाने का प्रयास कर रहे है,जो हम होने नही देंगे। आप कम जनसंख्या वाले ईसाई,बोद्ध, जैन, मुस्लिम समाज को पृथक धर्म कोड दे सकते हो तो इस देश के मूलनिवासियों जिनकी जनसंख्या लगभग 12 करोड़ है उन्हें क्यो नहीं..????
श्री कलेश ओर तेनसिंह पटेल को इस कार्य के लिए आदिवासी समाज जिला आलीराजपुर द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर,पारम्परिक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया ओर बताया कि आपके इस ऐतिहासिक कदम में जिला,प्रदेश ही नही देशभर के आदिवासी समाज साथ खड़ा रहेगा,क्योंकि ये आदिवासियों की अस्मिता ओर उनके अस्तित्व के लिए आवश्यक कदम है इस हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देंकर इस मांग को आंदोलन से जोड़ने की मांग की।
आलीराजपुर जिले के कद्दावर आदिवासी नेता यूवा उद्दमी, भाणारावत निवासी श्री नवलसिहँ मंडलोई ने भी शासन से इस आशय की मांग की है।
Post a Comment