अग्रि भारत समाचार से प्रीतेश जैन की रिपोर्ट
बामनिया । नगर के मां अम्बिका मंदिर चौराहा पर मनाए गए 69 वें नवरात्रि महोत्सव के अन्र्तगत शनिवार को शतचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहूति हुई। महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ महाप्टमी पर माताजी की महाआरती का आयोजन एवं महाप्रसादी वितरण भी किया गया।
ज्ञातव्य है कि मां अम्बिका मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में कोरोना रोगनाश की कामना से इस महायज्ञ का आयोजन किया गया था । रविवार को रात्रिकालीन आरती के पष्चात खम्भ वडा कर माताजी की बिदाई आराधना की गई।
Post a Comment