Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

नकली घी बनाने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज।

इंदौर । जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री शहाबुद्दीन हाशमी 27 वें अपर सत्र न्‍यायाधीश इंदौर के समक्ष थाना चंदन नगर के अप.क्र.742/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी सचिन पिता रमेश तलरेजा निवासी 43बी अन्‍नपूर्णा नगर इंदौर के द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया और जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया।

अभियोजन की ओर से अति. लोक अभियोजक गोकुलसिंह सिसौदिया द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए तर्क रखे गए कि यदि आरोपी को छोडा गया तो उसके फरार होने की संभावना है एवं अपराध गंभीर प्रकृति का है अत: आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाना चाहिए। न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। 


अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 02.10.2020 को फरियादी ने थाने पर उपस्थित होकर सचिन पिता भैरूलाल परमार के विरूद्ध एक लेखी आवेदन दिया कि मैं पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्रा.लि.में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं मुझे सूचना मिली कि थाना चंदन नगर व फूड विभाग की संयुक्‍त टीम द्वारा सेक्‍टर बी, स्‍कीम नं.71 मस्जिद के पास सचिन तलरेजा पिता रमेश तलरेजा नि. 43 बी अन्‍नपूर्णा नगर इंदौर द्वारा किराये से लिए गए स्‍टोर में मेरी कंपनी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्रा.लि. इंदौर का ब्राण्‍ड श्रीधी घी उसमें पाया गया है जिस पर मैने चंदन नगर पुलिस व फूड विभाग की उपस्थिति में दिनांक 02.10.2020 के करीबन रात 9 बजे अपने ब्राण्‍ड के घी के डिब्‍बे का अवलोकन किया तो पाया कि श्रीधी घी के डिब्‍बों में एग्मार्क स्लिप पायी गई जो हमारी कंपनी की न होकर नकली व कूटरचित तरीके से लगाई गई है कुछ खुले डिब्‍बे में घी भरा हुआ था जो हमारे ब्राण्‍ड का न होकर नकली पाया गया। सचिन तलरेजा द्वारा श्रीधी घी का फर्जी एग्‍मार्क स्‍लीप लगाकर नकली घी तैयार कर मार्केट में बेचने से हमारी कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाई है उक्‍त सूचना पर से सचिन तलरेजा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post