Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Archana Chitnis

बुरहानपुर । मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीम सेन लधवे, निवृतमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, रमेश पाटीदार एवं मुकेश शाह की उपस्थिति में मध्यप्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया यूथ फोरम के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की। श्रीमती चिटनिस ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया।


श्रीमती चिटनिस ने मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत पर अमल कर सब आगे बढ़ेंगे। पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे एवं दीन हीन दुखियों की सेवा करेंगे।



archana chitnis

इस दौरान किशोर कामठे जी, पवन राजे, राजा जंगाले, पंकज टंडन, अरुण सोनी, अरुण पहलवान, अभिषेक खेमेडिया, राजेश पहलवान, मनोज एकमीरा, इल्यास भाई, रुदेश्वर एंडोले, सँभाजीराव सगरे, संतोष वारुडे, दीपक महाजन, संजू महाजन, हेमन्त गुप्ता, चेतन महाजन, इमरान अंसारी, सुनील थडानी, चिंटू नवग्रह, बंटी माण्डवकर, अमोल भगत, साहेबराव शंखपाल, योगेष महाजन, राहुल मराठा, कैलाश सौदे, संतोष सवकारे, आकाजह शाह, पंकज रामेश्वरी, रोहित कुवादे, गोलू, प्रशांत रावतोले सहित अन्य पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post