Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Like Indian Army, now Indore Police will also get this facility.

इंदौर । भारतीय सेना की तर्ज पर मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने कैंटीन की शुरुआत की है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को राशन व अन्य सामग्रियों के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था. वरिष्ठ अधिकारियों को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंदौर के डीआरपी लाइन में एक कैंटीन की शुरुआत कर दी. यहां पर पुलिसकर्मियों को राशन के साथ ही रोजमर्रा के उपयोग में आने वाला सामान उपलब्ध होगा ।

पुलिस के आला अधिकारियों ने इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक कैंटीन की शुरुआत की है. इस कैंटीन में रोजमर्रा के साथ ही किराने का सामान उपलब्ध रहेगा और पुलिसकर्मी अपना आईकार्ड को दिखाकर यहां पर दो प्रतिशत छूट का लाभ उठाकर कोई भी सामान सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।


गौरतलब हे कि पिछले दिनों में पुलिसकर्मियों को किराना और जरूरत के अन्य सामान के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण जब ये पूरी बात अधिकारियों तक पहुंची तो सेना की तर्ज पर अपने पुलिसकर्मियों के लिए कैंटीन की शुरुआत करने का फैसला किया।


मिली जानकारी के अनुसार इस कैंटीन में आने वाले समय में यहां पर कई और तरह के सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं इस कैंटीन द्वारा रोजमर्रा की सामग्री बेची जाएगी और जो उसमें लाभ मिलेगा, वो भी पुलिस वेलफेयर में जाएगा. इससे यदि कोई पीडि़त परिवार को किसी तरह की कोई समस्या है तो उस पुलिस वेलफेयर के माध्यम से उसकी मदद की जाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post