अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । लोकसभा सांसद गुमान सिंह डामोर जी ने मंगलवार को रतलाम में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के रेलवे संबंधित अहम मुद्दों पर विस्ताा से चर्चा की।
सांसद गुमानसिह डामोर ने जिसमें मुख्य रुप से इंदौर दाहोद रेलवे लाइन पर पुनः कार्य शुरू कर इसमें तेजी लाने के लिए त्वरित कार्यवाही किये जाने को लेकर चर्चा करते हुए इसके लिये कदम उठाने का आग्रह किया सासद श्री डामोर ने सोमनाथ जबलपुर ट्रेन का मेघनगर में स्टॉपेज बंद हो गया था, उसको पुनः शुरू करवाने के लिए कार्यवाही करने के लिये चर्चा करते हुए इसे क्रियान्वित करने की बात कही वही मेघनगर में ओवर ब्रिज के निर्माण से आम जन को समस्या न हो तथा वहां पैदल यात्रियों के लिए अतिरिक्त फुट पुल की मांग भी प्रस्तुत की। अमरगढ़ स्टेशन पर ग्रामीणों की रास्ते संबंधित समस्या है, उसके निराकरण के लिए चर्चा महाप्रबधक से विस्तार से चर्चा की साथ ही कोटा नागदा ट्रेन को नागदा से बढ़ाकर दाहोद तक लाने की मांग की। इसके सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी महास प्रबधक से चर्चा कर जनहित मे इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये अनुरोध किया। उक्त जानकारी अर्पित कटकानी द्वारा दी गई।
Post a Comment