Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा

खंडवा ।  किशोर नगर एलआईजी स्थित मां दुर्गाधाम मंदिर में पंचमी के शुभ अवसर पर मंदिर का 14 वां स्थापना दिवस नगर के प्रसिद्ध शनि मंदिर पं. प्रमोद शर्मा की विशेष उपस्थिति में  मनाया गया। समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु के हाथ सेनेडाइज से धुलवाये गए। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंदिर में पंचमी बुधवार 21 अक्टूबर को महाकाकड़ा आरती एवं गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर का 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया। क्षेत्र के भजन गायक दीपक तांबट द्वारा महामाई की पांच आरतियों की सुंदर संगीतमय प्रस्तुति दी गई।


वही सज धज कर बैठी मां शेर पर ओर मंद मंद मुस्काए, आओ भक्तों नजर उतारे कहीं मां को नजर न लग जाए आदि भक्तिमय गीतों पर उपस्थित मातृशक्ति जमकर झूमी। मंडल की बहनों द्वारा स्थापना दिवस पर मिल्क केक काटकर मां दुर्गा जी को चुनरी ओढ़ीई गयी। वही परंपरानुसार नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा सुंदर गरबों की प्रस्तुतियां भी हुई। इस दौरान रमेशचंद्र राठौर, रिंकू भाई गंगराडे, प्रेम डायने, चौंरे दादा, हेमंत मंगवानी, गोविंद मुजमेर, निर्मल मंगवानी, महेंद्र अत्रे, मां दुर्गा धाम मंदिर महिला मंडल की नेहा कटारे, नीलम मेहरा, गिरिजा राठौर, कलाबाई यादव, पंजिता गाठे, वंदना राठौर, मंजू भगत, जया खंडेल, संध्या शर्मा, ज्योति मंगवानी, सोनू चावड़ा, दीपक तांबट, अखिलेश यादव, शानू प्रजापति, अरुणा हेरी, अर्पित राठौर, अनिल शर्मा, विजय सिंह खंडेल, संजय पाठक श्री कुलकर्णी जी, श्री डेनियल जी आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुजन उपस्थित थें।


Post a Comment

Previous Post Next Post