अग्रि भारत समाचार झाबुआ
अवैध रूप से हथियार रखने वाले आरोपी को भेजा गया जेल।
झाबुआ । जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी बताया कि दिनांक 04.10.2020 को थाना कालीदेवी को सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम सुरीनाला के तिराहे पर अवैध रूप से हाथ में धारदार हथियार फालिया लेकर घूम रहा है जिससे लोक भयभीत हो रहे है ।
पुलिस थाना कालीदेवी द्वारा मौके पर पहुचकर हमराह एवं पंचान के समक्ष आरोपी को पकडा तथा फालिया जप्त कर आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर आरोपी नारायण के वि. धारा 25 बी आयुध अधि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 05/10/2020 को न्या यालय श्रीमान राजकुमार चौहान न्यायिक मजिस्ट्रे ट प्रथम श्रेणी झाबुआ में पेश किया गया जहॉ से न्यायालय दवारा आरोपी को जेल भेजा गया। शासन की ओर से संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सिमी रत्न म दवारा किया गया। उपरोक्त जानकारी मिडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी द्वारा दी गई।
Post a Comment