देपालपुर संवाददाता राहुल डोड की रिपोर्ट
देपालपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल 6000 रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब शिवराज सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हज़ार रुपये कुल 4000 रूपये की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जनपद तथा इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य ने लाभान्वित हुए 77 लाख किसानों की ओर से मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं। इस दौरान संभागीय प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित बड़ी संख्या में इंदौरी भाजपाई मौजूद थे।
Post a Comment