Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार इंदौर

इंदौर । राष्ट्रीय नमो सेना मध्यप्रदेश इकाई द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के  अवसर पर इंदौर पधारे  किशोरभाई भंडारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया फाउंडेशन, एवं पार्श्व गायक रवि जैन मुंबई  की उपस्थिति  मे श्री प्रदीप जैन उनके जन्मदिन के अवसर पर   सोशल मिडिया फाउंडेशन   मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान तीनो राज्य का  प्रदेश प्रभारी  नियुक्त किया  राष्ट्रीय अध्यक्ष  किशोर भाई भण्डारी ने सोशल मिडिया फाउंडेशन के  उदेश्य पर प्रकाश डाला वर्तमान मे संस्था का गठन 16 राज्यों मे किया जा चूका है देश भर से सभी पत्रकारों को जोड़कर उनके हित मे कार्य कर पत्रकारों को सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिलाना है  

सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  किशोरभाई भंडारी को राष्ट्रीय  नमो सेना मध्यप्रदेश प्रभारी अनिल लालावत एवं सोशल मिडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जैन ने स्मृति चिन्ह भेट किया  पार्श्व गायक, बॉलीवुड संगीतकार श्री रवि जैन मुंबई    इंदौर के उदित नारायण  पिंटू सलूजा, राजकुमारी सोनी ने भी अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी  इस अवसर श्रीअनिल लालावत प्रदेश प्रभारी, श्रीमती दीपिका कोठारी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री पवनजी सुराणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राकेश कुमावत महासचिव मध्यप्रदेश अभय कुमार बोहरा, रणजीतसिंह सलूजा,  आदि  कार्यक्रम मे उपस्थित थे  ।

 कार्यक्रम का संचालन पवन सुराणा ने किया और अंत मे आभार संजय कोठारी ने माना प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति पर आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हार्दिक जी हुंडिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री  पवन नाहर, महासचिव  राजकुमार जी हरण, मनीष कुमठ, रिंकेश जैन अखिलेश जैन, दीपांशु जैन, राकेश डुंगरवाल, नवीन  बापना, विजय जैन, मनोज रणधर,उमेश  कोठारी, निलेश जैन, आशीष जैन, विजय वर्मा आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post