पाॅक्सो एक्ट के अपराधों के प्रकरणों की पैरवी हेतु तहसील त्योंथर से एडीपीओ श्री धीरज सिंह को अधिकृत किया गया।
अग्री भारत समाचार इंदौर✍️
रीवा । मध्य प्रदेश के महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा पाॅक्सों एक्ट के अपराधों के प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिला/तहसील में एक जिला समन्वयक की नियुक्ति का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के पालन में जिला अभियोजन अधिकारी श्री खुशीलाल वर्मा द्वारा तहसील त्योंथर में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री धीरज सिंह को पाॅक्सों एक्ट के अपराधों के प्रकरणों की पैरवी हेतु अधिकृत किया गया है। श्री धीरज सिंह की अनुपस्थिति में श्री लोकेश मिश्रा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी त्योंथर, जिला रीवा द्वारा तहसील त्योंथर में पाॅक्सों एक्ट के प्रकरणों की पैरवी की जावेगी।
मीडिया प्रभारी मो0 अफजल खान, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि माननीय संचालक महोदय के आदेशानुसार राज्य स्तर में भी पाॅक्सों एक्ट के अपराधों की निगरानी के लिए राज्य समन्वयक के रूप में श्रीमती सीमा शर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, रतलाम को नियुक्ति किया गया है।
Post a Comment