Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 लूट कारित करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल।

अग्रि भारत समाचार झाबुआ✍️


झाबुआ । मीडिया सेल प्रभारी सूश्री सूरज वैरागी  ने बताया कि दिनांक 30/09/2019 को फरियादी धमेन्द्र  ने थाना रायपुरिया मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह क्रेडिट एक्सिस गा्मीण लिमीटेड कंपनी में मेनेजर कलेक्श्न का काम करता है फरियादी तथा उसका साथी सचिन दोनों हमेशा की तरह कलेक्श न के लिए दिनांक 30/09/2019 को भी राजगढ़ से मोटरसाईकिल से झकनावदा में कुल 24,946/- रूपये कलेक्श0न किया रूपापाडा में भी 24,043/- रूपये कलेक्श्न और गा्म अंबापाडा में भी 21,403/- रूपये कलेक्श0न करने के बाद वापस राजगढ के लिए निकले तो आंबापाडा और पिठडी के बीच रोड पर फाटे पर आए थे रोड पर मिटटी डली होने से फरियादी की मोटरसाईकिल धीरे हो गई थी तभी वहा पर एक मोटरसाईकिल पर दो व्यपक्त्िाो बैठे थे ओर एक व्यहक्ति रोड पर खडा था हमारी मोटरसाईकिल का हेंडल पकडकर खडे व्य क्ति ने हम लोगो को मोटरसाईकिल सहित नीचे गिरा दिया हमकों गिरते ही मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्ययक्ति हमारे पास आ गये ओर हाथ थपड से मारपीट करने लगे ओर मेरे और सचिन के बीच रखा बैग छीन लिया और चाकू भी दिखाया हम लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, मोबाईल, पर्स सभी चीजें छीन ली कुल नकदी रूपये 70,432/- भी छीनकर भाग गये और हम लोगो को धमकी दी की घटना के संबंध में किसी को भी बताया तो जान से खत्मग कर देंगे। पुलिस थाना रायपुरिया द्वारा अनुसंधान के दौरान पता लगा कि आरोपी पारसिंग दवारा भी लुट कारित की गई थी 

उक्त  आरोपी अन्यर अपराध में पूर्व से ही जेल में बंद होने से न्याायालय की अनुमति लेकर उक्तल प्रकरण में भी आरोपी पारसिंग निवासी माछलिया थाना कालीदेवी को गिरफतार कर न्याुयालय न्यारयिक मजिस्ट्रेपट प्रथम श्रेणी श्री राजेन्द्रे बर्मन साहब पेटलावद की न्याियालय में दिनांक 30/09/2020 को पेश कर आरोपी पानसिंग को जेल पहुचाया गया। उक्तय प्रकरण में शासन की ओर से संचालन श्री सुरेश जामोद सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पेटलावद द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post