अग्रि भारत समाचार झाबुआ
झाबुआ। जिले में वर्तमान में नाक-कान-गला संबंधी रोगों के विशेष चिकित्सक जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य सरकारी चिकित्सालयों में ना के बराबर होने से उक्त संबंधी रोग होने पर मरीजो को परेशान होना पड़ता था। कई बार दाहोद (गुजरात) या इंदौर की ओर भी कुच करना पड़ता है।
जिसे देखते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाक-कान-गला रोग संबंधी चिकित्सक डॉ. कन्हैया पाटीदार की पदस्थापना की गई है, वे इन रोगों के विषज्ञ डॉक्टर है। पूर्व में इन रोगों के विेष चिकित्सक जिला चिकित्सालय के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. आरएस प्रभाकर थे, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने पर उक्त रोगां संबंध् विशेष चिकित्सक का अभाव था।
जिला चिकित्सालयय में ड्यूटी समय पर देंगे सेवाएं
जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में डॉ. कन्हेया पाटीदार की पदस्थापना की है। जो अन्य चिकित्सकों की तरह ही ड्यूटी समय पर जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंंगे। उनका मोबाईल नंबर 97556-65628 है। उक्त सुविधा के चलते अब झाबुआ शहर एवं जिले के मरीजों को नाक, कान एवं गला संबंधी रोग होने पर उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
Post a Comment