अग्रि भारत समाचार थांदला
थांदला । थांदला के निकट ग्राम खादंन स्कुल फलिये पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के द्वारा ग्रामीण महिलाओं और किशोर बालक बालिकाओं को पोषण आहार, एनीमिया ओर कोरोना वाइरस के बारे मे जानकारी दी गई। पोषण आहार एवं एनीमिया को ग्राम खादंन ओर परवलिया के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा नाटक मंचन कर एवं पोषक तत्व के प्रतीक रूप फल, सब्जी आदि को बताकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव वाहङीया सिगाङीया, रोजगार सहायक दशमन निनामा,परामर्शदाता विनीता मंशारे,प्रशिक्षक गोरती डामोर, वन्दना भाभर, आशीष सिगाङीया, मदन बारीया महिला बाल विकास सुपर वाइजर रेखा पारगी प्रशिक्षक सहित आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment