अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह की तुलना में रविवार को कोरोना मामले की तेजी से बढ़ रही रफ्तार में कमी आई है। रविवार को परदेस में 2310 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 1,22,209 हो गई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इस प्रकार मौत का आंकड़ा बढ़कर 2207 हो गया है। इस दौरान 2081 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक 97571 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
प्रदेश में के चारों बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इंदौर में आज 478, भोपाल में 262, ग्वालियर में 112 और जबलपुर में 228 नए मामले सामने आए हैं।
इसी प्रकार छोटे नगरों में खरगोन में 52, उज्जैन में 47, शिवपुरी में 13, नीमच में 22, धार में 35, बड़वानी में 15, रतलाम में 26, मंदसौर में 13, बैतूल में 39, नरसिंहपुर में 95, रीवा में 32, दमोह में 41, झाबुआ में 40, शहडोल में 40, होशंगाबाद में 53, सतना में 39, छिंदवाड़ा में 39 और कटनी में 33 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा रविवार शाम जारी मीडिया बुलेटिन को हम दे रहे है ।
Post a Comment