अग्रि भारत समाचार इंदौर✍️
इंदौर । प्रशासन द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं शराब बिक्री के अड्डों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है गत दिवस वृत्त बालदा कॉलोनी के सहायक जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी उप निरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा कार्रवाई करते हुए तेजाजीजनगर से आरोपी गोविंद पिता स्व दुलारे दोहरे उम्र 34 वर्ष निवासी नगीन नगर इन्दौर के आधिपत्य से एक सफेद रंग की एक्टिवा क्र MP.09.SS.1622 से चार पेटी मसाला मदिरा(200 पाव) एक पेटी रॉयल स्टग व्हिस्की एवम् एक पेटी ब्लेंडरप्राइड व्हिस्की के जप्त किए गए। जप्त मदिरा कुल 54 लीटर है जिसका वाहन सहित बाजार मूल्य 1 लाख 11 हजार रूपये है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34 (1) क 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया व प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पिछले 36 घंटे में इन्दौर आबकारी विभाग की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। इंदौर जिले के अवैध शराब विक्रेताओं एवं अवैध अड्डों पर लगातार सर्चिंग व तलाशी जारी है।
Post a Comment