अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में वाणी समाज के वरिष्ठ स्व. महेशचंद्र वाणी की पगड़ी कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 25 यूनिट ब्लड डोनेट कर उनकी पावन स्मृति को नमन करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। तेज बारिश चालू होने पर भी रक्तदानियों का होंसला कम नहीं हुआ। साई सेवा समिति के प्रमुख देवेंद्र वाणी शुभम और केंद्रीय वाणी समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल वाणी ने बताया कि नगर नानपुर के वरिष्ठ स्व महेशचंद्र वाणी नानपुर के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक अलीराजपुर के सहयोगार्थ किया गया। जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 25 लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया।
साथ ही 150 लोगों ने रक्तसमूह ओर हीमोग्लोबिन की जांच कराई।जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 8 मातृशक्ति 17 पुरुष ने रक्तदान किया अधिकतर लोगों ने पूरे उत्साह से पहली बार रक्तदान किया।
आयोजन में रक्तदान जिला अस्पताल अलीराजपुर ब्लड बैंक, साईं सेवा समिति नानपुर,ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट, वाणी समाज नानपुर का विशेष सहयोग रहा I रक्तदुत समिति सदस्य प्रदीप क्षीरसागर, अश्विनजी नागर, कादु भाई डुडवे,ने बताया कि आये दिन विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल अलीराजपुर में रक्त की बहुत आवश्यकता होती रहती है ,रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वाणी परिवार ने स्वप्रेरित पगड़ी रस्म में पीड़ित मानवता सेवार्थ के लिए परिवार को इस आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। बता दें यह अलीराजपुर जिले में पगड़ी रस्म में 79वा, वाणी समाज का 9वा रक्तदान शिविर है जो पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप आयोजित किया गया। स्व श्री महेशचंद्र वाणी के परिवारजनों ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।कार्यक्रम में आये सभी लोगो से रक्तदान एवं नेत्रदान करने का आह्वान एवं निवेदन किया गयाlअंत
आभार अमित महेश जी वाणी ने प्रकट किया।
Post a Comment