अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले के नानपुर गांव के अति प्राचीन जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी जी को पालने में झुलाकर वाचन किया भगवान महावीर स्वामी जी की माता ने 14 सपना दिखाएं भगवान महावीर स्वामी जी का अहिंसा परमो धर्म का पाठ पढ़ाया भगवान महावीर स्वामी ने जीव जंतु की सेवा का उपदेश दिया भगवान महावीर स्वामी जी को पालने में सभी समाज के लोग वाणी शर्मा महेश्वरी सोनी आदि समाज के लोग भगवान महावीर स्वामी जी को पालने में झूला झुलाया उसके बाद भगवान महावीर स्वामी जी की आरती पुराणिक परिवार राकेश जैन रीता जैन मनीष जैन प्रतीक्षा जैन पप्पूजैन खुशबू जैन हर्षल आशी जैन करी उसके पश्चात प्रसादी वितरण मनीष जैन आरव जैन ने किया उसके पश्चात मनीष जैन और राजेंद्र जैन की ओर से प्रभाव ना वितरण किया उसके पश्चात भक्ति और गरबे खेले गए और मंदिर में भगवान महावीर स्वामी जी के नारे लगाए गए ् त्रिशला नंदन की वीर की जय बोलो महावीर की् मूल नायक भगवान मनमोहन पारसनाथ की अंग रचना श्री पंडित नवीन जैन द्वारा की गई और अति प्राचीन तीर्थ नांदुरी को गुलाब से पूरा मंदिर सजाया गया हर साल की तरह इस साल भी भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याण धूमधाम से मनाया गया यह मंदिर 100 साल से अधिक पुराना है और यह चमत्कारी भी बहुत है यहां पर विराजमान एक साथ तीन पारसनाथ है इसका जीणोद्धार भी करना है यह मंदिर को सजाया आरव जैन पारस जैन पप्पू जैन उमाशंकर पंडित आदि ने किया ।
Post a Comment