अग्री भारत समाचार से शंकर लाल मारु की रिपोर्ट ।
सरदारपुर । विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ के संस्कृत प्रकोष्टक द्वारा सावन मास में भजन गायक स तीन नृत्य वसुंधरा संगीत का सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि न्यू मूर्ति डॉक्टर चंद्र भूषण वाजपेई, पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, पूर्व कुलपति हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर, अध्यक्षता डॉक्टर विनम्र कुमार पाठक कुलपति दावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग विशिता अतिथि डॉक्टर श्यामलाल निराला, प्राचार्य सा, जे, पी, वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, डॉ संगीता बनाकर अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ विश्व हिंदी परिषद, डॉ राकेश रविंद्र दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयास प्रवचन अकादमी बिलासपुर, डॉ विजया राजपूत प्राध्यापिका भारत खड़े संगीत महाविद्यालय बिलासपुर, उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथि गण मान्य उपस्थित थे ।
संस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गाय का आयुषी शुक्ला ने एक से एक रंगारंग भजनों की प्रस्तुति दी आयुषी शुक्ला की टीम से राकेश सारथी एवं आयुषी शुक्ला दोनों का हिंदी परिषद भारत द्वारा शास्त्री संगम संगीत गायक को सम्मानित किया गया ।
Post a Comment