Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से भजनलाल बिश्नोई की रिपोर्ट।

हरदा । राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस पर पत्रकारिता का भविष्य व मीडिया चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान जिले के पत्रकार साथियों का सम्मान समारोह  गुरू कृपा होटल में आयोजित किया गया है ।  आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ रामकिशोर दोगने तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया पार्षद श्रीमती रीना महेंद्र प्रजापति विशेष रूप से मौजूद रहें  ।  पत्रकारिता का भविष्य व मीडिया चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद और वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता कठीन डगर से कम नहीं है ।  मीडिया जगत के प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता रविन्द्र वैष्णव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों के लेखनी का बहुत महत्व है. पत्रकारों यह हर ध्यान रखना चाहिए कि सही बातों को प्रसारित करें । भोपाल से पधारे वरिष्ठ पत्रकार विनोद सुर्यवशी सोशल मीडिया हो या प्रिंट सभी को सही बातों को प्रसारित करने की आजादी है. प्रशासन और पत्रकार दोनों जनता के हित में ही कार्य करते है. पत्रकारिता एक स्वतंत्र संस्था है. जिसका पत्रकारों के लेखनी पर बहुत महत्व है । वरिष्ठ पत्रकार महेश मावले ने अपने शायराना अंदाज़ में आजादी पर गीतों का नजराना पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में मुईन अख्तर खान व्दारा पत्रकार भवन की बात रखी गई ।‌ 


नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया ने अपने सम्बोधन में पत्रकारो के लिए नगरपालिका व्दारा भवन निर्माण की घोषणा के साथ ही कहा कि पत्रकारों यह हर ध्यान रखना चाहिए कि सही बातों को प्रसारित करें ।  इस मौके पर विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि हरदा जिले में पत्रकार साथियों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है और हमेशा में पत्रकार साथियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हूं उन्होंने इस मौके पर कहा कि नगरपालिका व्दारा पत्रकार भवन के निर्माण के साथ भवन में लगने वाली हर जरूरत के लिए मेरा सहयोग रहेगा । कार्यक्रम में पत्रकार रामविलास कैरवार जौहरी कमल सोनी समाजसेवी सुरेश विधानी पार्षद श्रीमती रीना महेंद्र प्रजापति ने भी अपनी बात रखकर कहा कि प्रिंट और सोशल मीडिया समस्याओं की जानकारी के लिए एक सशक्त माध्यम है.


कारगिल विजय युद्ध में भारत की विजय शहीदों को नमन करते हुए हरदा जिले के वीर पत्रकार साथियों को विश्व मानवाधिकार परिषद व्दारा  प्रतिभाशाली पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया ।  जानकारी देते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन  प्रमुख मुईन अख्तर खान  नारायण नामदेव राम नेमा माणिक रूनवाल ने बताया कि  हरदा जिले में रहकर जनसमस्याओं के निराकरण में सजग प्रहरी के रूप में पत्रकारो व्दारा  जागरूकता अभियान के माध्यम से  कार्यक्रम में शामिल होकर सराहनीय योगदान दिया ।

  संगोष्ठी के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि इस प्रकार के आयोजन पत्रकारों को एक मंच प्रदान करते हैं, जहां वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने संकल्प को दृढ़ कर सकते हैं. संगोष्ठी में जिलेभर के पत्रकार साथियों  ने हिस्सा लिया.

 इन बिंदुओं पर हुई चर्चा परिचर्चा में पत्रकारिता को संवैधानिक दर्जा देने की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया. वहीं पत्रकारों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया गया । आयोजित कार्यक्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया व विश्व मानवाधिकार परिषद की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post