अग्री भारत समाचार शंकर लाल मारु की रिपोर्ट ।
सरदारपुर । श्रीगोवर्धन गौशाला बरमंडल में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर एक पेड़ मां के नाम के तहत 101 पौधे लगाने का कार्य गौशाला धाम सेवा समिति की ओर से किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार मेंम, मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय विशनोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल ,पशुपालन विभाग धार से डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिसोदिया , पशुपालन विभाग सरदारपुर से दिलीप गामड़ , मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा वेद लक्ष्णा जिला गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष विजय पाटीदार, गौशाला समिति से अध्यक्ष गणपत गुजरिया सचिव शंकर लाल मारू कोषाध्यक्ष यशवंत दुबे उपाध्यक्ष खेमचंद पटेल संरक्षक रतनलाल पटेल गोकुल प्रसाद जायसवाल बाबूलाल चौधरी कैलाश चौधरी गोकुल प्रसाद जायसवाल एवं समस्त गौभक्तों एवं मां भवानी गौ सेवा महिला मंडल के द्वारा पौधारोपण कार्य किया। गौशाला बरमंडल में प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी 251 पौधे लगा दिये गये है ।
Post a Comment