Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 

अधमरा छोड़ दुकान में की तोड़फोड़, सामान भी फेंका ।

अग्री भारत सामाचार से समीर शेख की रिपोर्ट।


तराना । उज्जैन  कनासिया नाका स्थित  होटल पर कपालिया  निवासी दबंगों ने होटल संचालक से लोहे के पाइप ओर धारदार औजार से हमला कर दिया करीब 10 लोगो  एक साथ होटल  संचालक पर कहर बनकर  टूट पड़े, होटल संचालक को इतना मारा कि वह  अधमरा हो गया, शरीर पर कई गंभीर चोट लगी,पीड़ित ने बताया कपालिया के दबंगों ने पहले  उधार समान मांगा, मना करने पर भड़क उठे और भद्दी गालियां देकर चले गए कुछ देर बाद करीब आठ ओर साथ आए और एकमत होकर हमला कर दिया होटल  जिससे ठेले पर होटल चलाने वाला आरिफ शेख पिता अनवर शेख गंभीर घायल हो वही बदमाशों की हैवानियत यही नहीं रुकी उन्होंने दुकान का सामान फेंका,तोड़फोड़ की, पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के बाद दबंग दुकान के पैसे के साथ गल्ला भी ले गए ,घटना के बाद पीड़ित  की रिपोर्ट पर तराना पुलिस ने अपराध क्रमांक 421 धारा 296 115,(2 ) 324 (2) 351 (3) एवं धारा 3(5) के अंतर्गत आरोपी शैलेंद्र राजपूत, लखन राजपूत ओर आठ अन्य निवासी कपालिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । तराना थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादी ने अपने भतीजे सुफियान व टीपू सुल्तान के साथ थाने पर आकर बताया कि कनासिया नाके पर चाय व किराने की दुकान चलाता हूं आज 26 जुलाई 2025 को दिन में करीब 11:00 बजे में दुकान पर था तभी ग्राम कपालिया का शैलेंद्र राजपूत आया और मुझे उधारी में समान मांगने लगा तो मैंने उसे उधारी में सामान देने से मना कर दिया तो वह कह कर गया कि तुम रुको मैं तुम्हें अभी बताता हूं तुम मुझे सामान उधर नहीं दे रहे हो उसके बाद दिन में करीब 1:30 बजे शैलेंद्र राजपूत व लखन सिंह राजपूत उनके अन्य साथियों के साथ आए और मेरे साथ मारपीट की गालियां बकी दुकान में रखा हुआ सामान तोड़फोड़ दिया कांच की बर्निया तोड़  दिया और कहा कि अगर आइंदा समान उधार नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे आरोपियों की मारपीट से आरिफ शेख के दोनों पैर की पिंडली बाएं तरफ कंधे पर सिर पर कनपटी दाहिने तरफ सीने में पीछे कमर में चोट आई है फरियादी की रिपोर्ट पर दो नाम जद शैलेंद्र राजपूत और लखन राजपूत निवासी ग्राम कपालिया एवं अन्य आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और घायल को उज्जैन के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post