Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट् ।

आलीराजपुर । जिले के सबसे बड़े ग्राम नानपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ आलीराजपुर जिले में मध्यप्रदेश सरकार  के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ट्राइबल (जनजाति कार्य) विभाग की स्कूलों में इस वर्ष लगभग 20 से 22 हजार अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर कार्यालय आयुक्त, जनजाति कार्य (ट्राइबल विभाग) मध्यप्रदेश भोपाल से 9 जुलाई को आदेश भी जारी हो गया था, जिसमें बताया गया था कि जिले के विभागीय जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि  eHRMS पोर्टल पर दर्ज जिले के स्वीकृत, भरे, रिक्त पदों के अनुरूप ही जिले के विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखे जाए, किन्तु देखने में और सुनने में आ रहा है कि आलीराजपुर जिले के इस विभाग द्वारा आज दिनांक तक ट्राइबल की स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को विधिवत अभी तक ज्वाइनिंग (नियुक्ति) नहीं दी गई है,जिससे नानपुर श्रेत्र की स्कूलों के साथ साथ आलीराजपुर जिले की स्कूलों में पिछले साल कार्य कर चुके सैकड़ों अतिथि शिक्षक एवं नवीन अतिथि शिक्षक इस सत्र में अभी तक स्कूलों में ज्वाइन नहीं होने से एवं अपने रोजगार की प्राप्ति को लेकर काफी परेशान और मायूस है। इस संबंध मे अतिथि शिक्षक समन्वय समिति मध्यप्रदेश संगठन के आलीराजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष ट्राइबल विभाग मध्यप्रदेश की स्कूलों में लगभग 20 से 22 हजार अतिथि शिक्षक साथियों की नियुक्ति होना है।ट्राइबल की स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा इस संबंध में अतिथि शिक्षकों को बोला जा रहा है की अभी आगे से ए.सी.ऑफिस आलीराजपुर से eHRMS पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी का कार्य पूरी तरह पूर्ण नहीं हुआ है और जब तक अतिथियों की ज्वाइनिंग संबंधित कोई आदेश या निर्देश हमको नहीं मिलता है,तब तक हम अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति के लिए नहीं बुला सकते है।जुलाई महीना भी समाप्त होने को है, इस वर्ष शिक्षा सत्र को प्रारंभ हुए भी लगभग डेढ़ महीना व्यतीत होने को है किन्तु आलीराजपुर ट्राइबल विभाग की अभी तक रिक्त पद संबंधित जानकारी पूर्ण नहीं करने (कार्यप्रणाली) से जिले के हजारों गरीब एवं होनहार छात्रों की पढ़ाई भी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के ज्वाइन नहीं होने से प्रभावित हो रही हैं,उन्हें स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रयाप्त शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हो रहे है,जिससे उनकी पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है,जिसका असर उनकी आगामी दिनों में होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के साथ साथ बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में भी पड़ेगा* 

      *जबकि इसके विपरीत स्कूल शिक्षा विभाग के ही लोक शिक्षण संचनालय (डीपीआई) की स्कूलों में इस वर्ष 78 हजार के लगभग अतिथियों की ज्वाइनिंग का आदेश इस विभाग द्वारा 26 जून को जारी किया गया था, जिसके तहत पूर्व से कार्यरत अतिथियों जिनके पद रिक्त थे,उन्हें उनके पद पर अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से पुनः 3 जुलाई से नियुक्तिया मिल गई है और उनके द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को सुचारू रूप से शिक्षा देना भी प्रारंभ कर चुके है साथ ही चॉइस फिलिंग के माध्यम से भी अन्य रिक्त पदों पर कल आवेदित अतिथियों को मेरिट के आधार पर ज्वाइनिंग करने हेतु स्कूल मिले हैं किन्तु ट्राइबल विभाग के हजारों अतिथि,पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक जिनके पद रिक्त है, अभी भी इंतजार कर रहे है। नानपुर के साथ साथ साथ संपूर्ण आलीराजपुर जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षक साथी प्रतिदिन स्कूलों में जा जाकर या किसी से संपर्क करके पूछते है कि आखिर हमारी नियुक्ति कब होगी? किन्तु उन्हें इसका सही जवाब नहीं मिलने से उनमें निराशा बनी हुई है साथ ही जिले के प्रतिभाशाली गरीब  विद्यार्थियों की पढ़ाई भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से दिन प्रतिदिन प्रभावित हो रही है। 


ट्राइबल विभाग आलीराजपुर को चाहिए कि वे जल्द से जल्द इन बातों को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई के मद्देनजर जिले की अपनी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जल्द हो सके और वे विद्यालयों में पदस्थ हो सकें जिससे श्रेत्र के साथ साथ जिले के विद्यार्थियों को सुचारू रूप से अपनी शिक्षा प्राप्त हो सके हेतु अपनी कार्यशैली में तेजी लाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post