अग्री भारत सामाचार गंधवानी
गंधवानी । गंधवानी पुलिस थाने में 29 सितंबर 2024 को फरियादी अनिल कुमार पिता देवेंद्र नाथ निवासी त्रिमूर्ति नगर के द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मेरे द्वारा गंधवानी क्षेत्र ग्राम वासली मोरीपुरा के गांव में फलियां तक ले जाने के लिए पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है जिसके लिए पाइप बुलाए थे जिनमें से 299 पाइप चोरी हो गए थे मामले में पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर प्रकरण भी दर्ज किया था और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लिया था। एसडीओपी अनु बेनीवाल ने जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में बताया की नल जल जीवन मिशन के पाइप की चोरी के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन में टीम का गठन किया था जिसने हरियाणा के मेव गांव से 28 लाख रुपए की कीमत के 140 पाइप जप्त कीए है साथ ही तकरीबन 160 पाइप अभी नहीं मिले हैं वहीं आरोपी वसीम पिता फकरुद्दीन निवासी अलवर राजस्थान तथा तेफिक पिता जफरुद्दीन निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल जाधव उप निरीक्षक विजय मिश्रा सहायक उप निरीक्षक दिवाकर बेस सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारी कर्मचारी का योगदान रहा।
Post a Comment