Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।

आलीराजपुर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  द्वारा नवनियुक्त कार्यकारणी में संयुक्त सचिव बनाए गए दाऊदी बोहरा समाज के जुझारू पत्रकार एवं समाजसेवी  जौहर मानपुरवाला को राजनीति विरासत में मिली है।मानपुर में उनके स्वर्गीय पिताजी बाकिरअली बोहरा ने भी कांग्रेस पार्टी में  उच्च पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी को हमेशा मजबूत करने का कार्य कियाथा ।मानपुर निवासी जौहर मानपुरवाला ने जब हाथ से मतदाता पर्ची बनाई जाती थी तब से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। हायर सेकेंडरी स्कूल मानपुर में एन.एस.यू.आई का सपोर्ट कर विजय पताका फहराई। महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में कांग्रेस समर्थित पैनल का समर्थन किया। वहां भी ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के सहयोग से प्रत्याशियों को जिताया। युवा कांग्रेस में भी रहकर अपना अमूल्य योगदान दिया है। इसके पश्चात कुछ अंतराल के बाद सबसे पहले जिले की राजनीति में प्रवेश किया। और जिला कांग्रेस  अध्यक्ष हेमंत पाल की टीम में सबसे पहले इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बनाए गए। इसी के साथ जौहर मानपुरवाला का राजनीतिक सफर निरंतर जारी है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय सुभाष यादव  द्वारा सबसे पहले जिले के प्रवक्ता के पद पर मनोनीत होने के बाद जौहर मानपुरवाला को उसके पश्चात जितने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हुए उन्होंने इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी दी जिसका निर्वहन जिम्मेदारी से कर कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिकाअदा कर वरिष्ठ नेताओं के विश्वासपात्र बन गए। जौहरमानपुरवाला ने इंदौर शहर में शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन,जिला अध्यक्ष अंतर सिंह दरबार,विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव और वर्तमान अध्यक्ष  सुरजीत सिंह चड्ढा की टीम में प्रवक्ता के पद पर रहकर कांग्रेस पार्टी को निरंतर मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।कांग्रेस पार्टी जो गुटों में बंटी हुई होती है लेकिन जौहर मानपुरवाला का कोई  गुट नहीं है।सभी नेताओं से समन्वय बनाकर कांग्रेस के प्रवक्ता की जवाब देही पर अपनी निष्ठा एवं ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी का कार्य करते आ रहे हैं। मीडिया में फोटो एवं नाम से दूर रहकर गंभीरता से कांग्रेस पार्टी के समर्पण को देखते हुए बिना किसी सीफारिस के प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी ने उन्हें संयुक्त सचिव पद से नवाजा है। जो की एक सही निर्णय है। जौहर मानपुर वाला को प्रदेश कार्यकारिणी संयुक्त सचिव नियुक्त  होने पर ग्रामीण क्षेत्र सहित इंदौर शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त कर प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी का व प्रदेश व केंद्र के नेताओ का आभार व्यक्त किया है। संयुक्त सचिव नियुक्त होने के बाद जौहर मानपुर वाला ने बताया कि में एक आम कार्यकर्ता की तरह जैसे पहले निष्ठा से पार्टी  के कार्य करता था आगे भी वरिष्ठ नेताओ के मार्गदर्शन में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में बगैर किसी गुटबाजी के तन,मन,धन से जुटा रहूंगा, उक्त जानकारी इस्माईल सैफी पत्रकार ने हमारे प्रतिनिधि को प्रदान करते हुए हर्ष व्यक्त किया । मानपुर वाला को प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त सचिव बनाए जाने पर बोहरा समाज के पत्रकार मु.अली असगर इज्जी मेघनगर, इब्राहिम रिज़वी धरमपुरी, मुफज्जल हुसैन बवाहिर इंदौर ,श्रीमती रशीदा पीठावाला इंदौर, मुर्तजा इज्जी आलोट, मुस्तफा प्रेस वाला शाजापुर, मु. शफ़क़त दाऊदी नानपुर, आदि ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी का आभार व्यक्त करते हुए जौहरभाई को मुबारकबाद पेश की ।

Post a Comment

Previous Post Next Post