अग्री भारत समाचार से जुनैद हुसैन की रिपोर्ट
इंदौर । पुलिस थाना कनाडिया द्वारा एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया है। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी कनाड़िया द्वारा टीम गठित कर लगाया गया था। टीम द्वारा दिनांक 02.09.24 को खान कम्पाउंड कनाडिया बायपास पर गांजा बेचने के उददेश्य से आये आरोपी अजय सिंह सोलंकी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाल्या निवासी बडवानी को पकडा जाकर आरोपी से 01 किलो 618 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा । उक्त आरोपी गांजा बेचने के उद्देश्य से कनाडिया थाना क्षेत्र मे घुम रहा थे। जिन्हे पकडा जाकर आरोपी के थाना कनाडिया मे अपराध धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजे के स्त्रोत के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही हैं ।
Post a Comment