Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्री भारत समाचार से मुर्तुजा भाई बोहरा की रिपोर्ट

थांदलारोड । नगर मे पुलिस विभाग द्वारा नगर सुरक्षा समिति एवं आने वाले धार्मिक त्योहार गणेश चतुर्थी  को लेकर पुलिस चोकी थांदलारोड पर शांति समिती की बैठक । मगंलवार शाम  को थांदलारोड पुलिस चोकी पर शांतिसमिती की बैठक SDOP राठी सर & चोकी प्रभारी जे एस डावर साहब  की अध्यक्षता मे हूंई एंवम  आरक्षक चम्पालाल आरक्षक रुपेश आरक्षक कैलाश आरक्षक संजय भी शामिल हुए । बैठक मे चौराह पर केमरे लगाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया । बैठक मे शांतिसमिती के सदस्य सरपंच रूपसिंग ,कांतिलाल परमार,लवनेश गिरी, निवेश , सोहन परमार ,मूर्तूजा  भाई बोहरा, विक्की डोडियार एंवम रोहित मावी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post