Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार रतलाम

रतलाम। दाऊदी बोहरा समाज के बुरहानी अस्पताल के प्रशासक शैख मंसूर अली हाशमी ने रतलाम के स्वर्गीय विधायक मुल्ला अकबर अली आरिफ को नवीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि वे उस पीढ़ी की राजनीती के प्रतीक थे, जब राजनीती में स्वच्छ छबी वाले नैतिक मूल्यों से ओतप्रोत सामाजिक व्यक्ति ही नेता होते थे। कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम परिषद के उप नेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाया ने अकबर भाई के व्यक्तित्व को सराहनीय और अनुकरणीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी ने अकबर भाई से और उनके परिवार से संबंधो की चर्चा करते हुए रतलाम के विकास में उनके योगदान की सराहना की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभागीय संयोजक हाजी इलियास कुरैशी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके सद्भावना और मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा की।


इस अवसर पर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता श्री जोनी आरिफ, उपाध्यक्ष समद ख़ान, शैख ज़ोहर भाई सैफी, शैख मकबूल भाई पाथरीया, शैख हुसैन भाई जमाली, पूर्व पार्षद इक्का बेलूत, मनोज खोईवाल, शाकीर बैग, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष रफीक एहमद कुरैशी, युसुफ शाह और आदिवासी कांग्रेस नेता पीरुलाल डोडियार आदि उपस्थित थे। उपस्थितजनों का स्वागत रतलाम रतन सम्मान समिति के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा आरिफ ने और आभार सचिव तुषार कोठारी ने व्यक्त किया। तुषार कोठारी सचिव, स्वर्गीय विधायक अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रतन सम्मान समिति।

Post a Comment

Previous Post Next Post