Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मतदान करे मतदान करें 13 मई को सब मतदान करें जैसे जन चेतनातम नारे के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों ने लेकर विशाल मशाल रैली के साथ मे ज़िला व स्थानीय  प्रशासन के अधिकारियों के संग और नगर परिषद कर्मचारियों व महिला एवं बालविकास विभाग सहित मिडिया पत्रकार संघ का काफिला नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा सब ऐतिहासिक मशाल रैली को देख दंग रह गये पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं स्वच्छता दूत और नगर परिषद के कर्मचारी आदि अमला सैकड़ों की उपस्थिति मशाल रैली में मिसाल बना। स्वीप गतिविधियों के तहत नगर परिषद मेघनगर द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नेहा मीना के सतत प्रयासों व निदेशानुसार ज़िले भर में आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों का यह हिस्सा था। शाम को दशहरा मैदान पर जिला पंचायत सीईओ स्वीप नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एव डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार व एडीशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे और जिला जनसंपर्क अधिकारी वीणा रावत की उपस्थिति में एसडीएम मुकेश सोनी ने मतदान करने की शपथ दिलाई व 13 मई को अधिकाधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। मेघनगर के दशहरा मैदान से शुरू हुई विशाल मशाल रैली साई चौराहा होते हुए नगर नगर के मुख्य मार्ग आज़ाद चौक,स्टेशन रोड,बस स्टेंड होती नगरपरिषद परिसर पहुंची आयोजन मे तहसीलदार विजय कटारें,नायब तहसीलदार मृदुला सचवानी,थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे, नगर परिषद सीएमओ राहुल सिंह वर्मा,स्वच्छता निरीक्षक रावत,इंजिनियर गणावा,बीईओ एन.एस नायक, महिला बाल विकास प्रभारी प्रियंका गमार आदि उपस्थित रहे। ऐतिहासिक मशाल रैली ने मतदाता जागरूकता की संदेशवाहक रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post