Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।

मेघनगर । रतलाम - झाबुआ  लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधायक कांतिलांल  भूरिया का नाम घोषित होते ही कांग्रेस कार्यकताओ  मे ऊर्जा भर गई है। मंगलवार के रोज जिसका प्रत्यक्ष नजारा साई चौराहा मेघनगर मे देखने को मिला। लोक सभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांतिलांल भूरिया के प्रथम नगर आगमन पर विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृव मे बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारियो व  कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। कांतिलांल भूरिया मंगलवार के दिन भर थादला विधानसभा के दौरे पर रहें । और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आम जनता से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर कांग्रेस को भारी बहुमत से जीतने की बात कही । मेघनगर से रंभापुर, पीपलखटा मंदिर, मंडली, मदरानी, तोरणिया, चोकवारा, काकनवानी, हरी नगर, परवलिया, बेडवा, खवासा, बड़ी धमनी, थांदला, नौगांव, अग्रराल  पहुचेंगे और कार्यकर्ताओ से मुलाकात की ।

जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश राका मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गेंदाल भाई डामोर खवासा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूरु भाई सिंगर भी उपस्थित रहे । स्थानीय मेघनगर साईं चौराहा पर स्वागत के दौरान सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष रायसिंह सेहलोद मेघनगर पार्षदगण कांग्रेस के मेहबूब सुलेमान, सायदा भाभर, जोगी वसुनिया, राकेश गामड़, गंगा वसुनिया मेघनगर सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रताप ताहेड, युवक कांग्रेस के अरुण ओहारी,युसुफ भाई, बेडावली सरपंच सुमित्रा मचार, गडवाडा सरपंच श्री मति परमार, राधे श्याम सोलंकी, कलसिंग भूरिया,  वसना डामोर, मसुल भुरिया, राजा भाई, काला बसोड, शैतान भाई प्रजापत, रोशन बारिया, अक्षय कमलिया, रोशन मईडा, यदि ने कांतिलाल भूरिया का स्वागत कर जीत की अग्रिम बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post