अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर । आगामी लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर रहकर अपना बूथ भारी बहुमत से कॉग्रेस पार्टी को जीतना है । उक्त बात थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने शनिवार के रोज अपने गृह निवास गाम कचलदरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सरपंच, जनपद प्रतिनिधि एवं जिला प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहीं। साथी सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में आम जनता के काम हमें प्राथमिकता से कर जनता की समस्याओं का हल करना है। क्योंकि जनता ने हमें वोट देकर जिताया है और हम जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं । अगर कोई अधिकारी है कर्मचारी जनता के कार्यों में समय पर नहीं कर रहे तो मुझे अवगत करवा में उक्त मामलों में जिला के आला अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात करूंगा जिला स्तर पर कार्य नहीं हुई तो आवश्यकता पड़ी तो भोपाल तक आला अधिकारियों को अवगत करवा कर क्षेत्र की हर समस्याओं का हल करूंगा ।
हत्यादेली सरपंच रमेशभाई भाभर ने पंचायत मे आ रही समस्या से अवगत करवाया। उक्त सभा को पूर्व जनपद अध्यक्ष मेघनगर कालूसिंह नलवाया पूर्व जनपद अध्यक्ष थांदला चैनसिंह भाई डामोर थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेदाल भाई डामोर युवा कांग्रेस थांदला विधानसभा के अध्यक्ष राजेश भाई डामोर जनपद अध्यक्ष मेघनगर ललित मुकेश मुनिया जिला पंचायत सदस्य कालू भाई भूरिया सेवादल जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायसिंह गहलोत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीताने की अपील करी। इस अवसर पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी सरपंच जनपद प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस कार्यकर्ता मेघनगर पंच पिपलिया मंडली मदरानी के समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित थे । उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है । कार्यक्रम का संचालन मेघनगर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश भाई पाटीदार ने किया व आभार मांडली सोसाइटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र भाई बसेर ने माना ।
Post a Comment