अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलिराजपुर। जिले के नानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, पूर्व पंच, साई सेवा समिति के सदस्य, समाजसेवी नेत्रदान व रक्तदान में हमेशा सहयोग कराने वाले नानपुर के जागरूक पत्रकार जितेंद्र वाणी "राज " ने सिकलसेल मरीज के लिए आज पुनः रक्तदान किया। इस संवाददाता से चर्चा में बताया कि आज मां नर्मदा की जयंती है और हम रक्त दान कर माँ नर्मदा जयंती मना रहे है। आज मरीज सरिता के अचानक बेहोश होने की ख़बर जैसे ही पत्रकार जितू राज वाणी को लगी , मरीज को ऐसी स्थिति में उनको निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र से जिला हॉस्पिटल ले जा कर आये। मरीज को एबी नेगेटिव ब्लड की आवश्यता थी। ख़बर लगते ही जितेंद्र वाणी और जितेंद्र चौहान रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदान टीम के कपिल राठौड़, डॉ.रेवड़ियां जी, आशीष, राकेश, संजय रावत, साक्षी मेम, के मार्गदर्शन में किया गया।
Post a Comment