अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर। मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस पार्टी के सरपंचों की एक बैठक बुधवार के दिन विधायक कार्यालय पर रखी गई थी । जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरपंचों से चर्चा की गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख ने सभी सरपंचों को बुथ स्तर पर अभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं से चर्चा करने की बात कही। विधायक वीर सिंह भूरिया ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि अब भी नामावली में मतदाताओं के नाम को भी जुड़वा कर सूची में नाम बड़वाना है। साथी पंचायत स्तर पर जनता की समस्याओं को हल करवा कर आम जनता का काम करना है। साथ ही विकास कार्य की समीक्षा की गई व नवीन कार्यों की सरपंचों से पंचायत स्तर पर पस्ताव भी लिए गए ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुनिया सरपंचगण कालू भाई भूरिया, शरण सिंह सिंगर, भंवर भूरिया, जंगल सिंह डिंडोर, कालू भूरिया, मोहन हिहोर, भंवर भूरिया, वासना डामोर, बाघिन भूरिया, संतोष सिंगर, हेमचंद बसूनिया, जाम सिंह भाई, राकेश सिंग,र कालू भूरिया, रूप सिंह सिंगर, दीता भाई सहित सभी कांग्रेस समर्थित सरपंच उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment