अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट ।
थांदला । श्रीराम मंदिर अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शासन निर्देशानुसार नगर परिषद थांदला द्वारा दिनांक 14 से 22 जनवरी तक नगर के संपूर्ण वार्डो में स्थित प्रमुख मंदिरो, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय भवनों एवं उनके आस पास के क्षेत्रो में जनसहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाना है जिसके अंतर्गत दिनांक 14 जनवरी को इसका शुभारंभ वार्ड क्रमांक 01 में स्थित श्री शंकर मंदिर, श्री तपविद्यार्थी हनुमान मंदिर, महर्षि दयानंद सेवाश्रम, शासकीय महा विद्यालय, तहसील कार्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय आदि स्थानों पर नगर परिषद थांदला टीम द्वारा वार्ड वासियों एवं अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, पार्षद श्रीमती धापू वसुनिया, पार्षद समर्थ उपाध्याय व जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।
Post a Comment