Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर ।  पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा जिले के अधिकारियो एव थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया कि जिले में बालिका छात्रावास में व्यवस्था एवं बालिकाओं को कानूनी ज्ञान व उनको पुलिस दीदी की जानकारी अभियान  के पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर व एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी नानपुर नेपाल सिंह चौहान व महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी प्र,आर,लता मण्डलोई द्वारा बालिका छात्रावास नानपुर में पहुंच कर छात्राओ को छात्राओ के साथ होने वाले अपराध को ना छुपाने व अपनी समस्याओं को अपनी पुलिस दीदी को बताने के लिये बताया व खुद को सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी पुलिस कन्ट्रोल रूम व ऊर्जा महिला डेस्क थाना नानपुर के मोबाईल नम्बर साझा किए होस्टल अधीक्षका प्रेमलता डाबर महिला आर, आशा आरक्षक धनसिंह भी उक्त अभियान में उपस्थित रहे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post