Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट । मो. ९८९३७९०१८६ 

अलीराजपुर । जिले के दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी शैख इब्राहिमभाई मर्चेंट  के पौत्र और मुस्तन मर्चेंट के बेटे युवा कैप्टन  अलीअसगर ने जिले में एक नया इतिहास रचा है.! ऐसे पिछड़े जिले से 21 वर्षीय अलीअसगर ने पायलट प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है ।आलीराजपुर कलेक्टर  डॉ.अभय अरविंदजी बेडेकर ने जिले का नाम रोशन करने वाले प्रथम पायलट अलीअसगर मर्चेंट को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर शाल ,श्रीफल और Rs_11,000/–राशि का चैक देकर सम्मान किया । इस अवसर पर  उन्होंने अलीअसगर से चर्चा कर  इस प्रशिक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त कर  कहा कि आपने आलीराजपुर जिले का नाम रोशन किया है और पहले युवा पायलट बने हो तो इस जिले के अन्य प्रतिभावान युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी । 

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष  मकू परवाल, सहित कैप्टन अलीअसगर  के पिता मुस्तन मर्चेंट, उनकी माताजी फातेमामर्चेंट ,तथा  मीडियावाला पोर्टल के पत्रकार एवम प्रख्यात फोटोग्राफर अनिल तंवर भी  उपस्थित थे । अलीअसगर की इस उपलब्धि को इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया और  लिंक ने हाई लाईट किया ,अनेक इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया ने इस स्टोरी को प्रसारित और प्रकाशित भी किया , मीडिया में इस स्टोरी को पूरे भारत भर में फैलने से अलीअसगर और उनके परिवार को हजारों बधाई और मोबाइल सन्देश भी प्राप्त हो रहे हे ।मर्चेंट परिवार और कैप्टन अलीअसगर ने  कलेक्टर ,सभी पत्रकारों, राजनिक दलों, और समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post