Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर । नानपुर थाना प्रभारी का स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस थाना परिसर में जन्मदिन मनाया। सहज-सरल व अपनी कर्तव्य के प्रति सजग थाना प्रभारी श्री भूपेंद्र खरतियाजी का जन्मदिन पुष्प गुच्छ व मालाओं के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने उनके पदस्थापना से लेकर अभी तक किए कार्यों को विस्तार से बताया।साथ ही उपलब्धियों को रेखांकित किया। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष व पूर्व उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद वाणी ने कहा कि सरल व सहज स्वभाव के धनी  खरतीया अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते है तथा वे आमजन के साथ मित्रवत मिलते है। उनके उज्जवल भविष्य की नानपुर पत्रकार संघ कामना करता है।

पत्रकार राजेश राठोड़ ने भी उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय रक्तदान,शेक्षणिक व सामाजिक कार्यों की बात कही। पत्रकार फिरोज पठान ने शायराना अंदाज में उन्हे बधाई दी। पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष माली ने बधाई देते हुए कहा की खरतिया जी की पदस्थापना के बाद से अपराधो पर अंकुश लगा है। अस्वस्थ होने के कारण पत्रकार मु.शफकत दाऊदी ने दूरभाष पर शुभ वंदनाए प्रेषित करते हुए कहा की श्री खरतीया जी अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त गरीब बच्चो के लिए हर वर्ष आयोजन करते हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी  भूपेंद्र खरतिया ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा की जनता की प्रमुख समस्या व सुझाव पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से प्रशासन के सम्मुख रखता है।जिससे हमें भी दिशा मिलती है। पत्रकार व पुलिस प्रशासन एक सिक्के के दो पहलू है। आप सभी पत्रकारों ने मुझे बधाई प्रेषित की उसके लिए दिल से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर पत्रकार कन्हैया राय, देवेंद्र वाणी शुभम, मुशाइद खान, विक्की वर्मा, मांगीलाल वर्मा,देवेंद्र एच बी वाणी, मेहबूब पठान,जितेंद्र लाला वाणी, कोशल वर्मा, सुरक्षा समिती के अध्यक्ष मुकेश वाणी पूर्व सरपंच समरथ मौर्य सहित थाने का स्टाफ उपस्थित था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post