अग्रि भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट।
झाबुआ । कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जल गुणवत्ता के संबंध में युनिसेफ, इनरेम फाउडेशन एवं पीएचई विभाग की बैठक ली गई। जिसमें तीन ब्लॉक मेघनगर, रामा एवं झाबुआ को शामिल किया गया है।
बैठक में सुश्री हुड्डा द्वारा कहा गया कि समुदाय तक स्वच्छ पानी पीने के उद्देश्य के लिए कार्य किया जाएगा। जिसके लिए जल गुणवत्ता प्लान बनाया जाएगा। जिसके मार्गदर्शन से भविष्य में निरंतर शुद्ध जल सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग सहयोग करेगे। बैठक में इनरेम फाउडेशन से नवनीत मिश्रा, पीएचई विभाग भोपाल से रविन्द्र पाटि, युनीसेफ से आनन्द पीटरस एवं ईईपीएचईडी से श्री रविन्द्र उपस्थित रहे।
Post a Comment