अग्रि भारत समाचार से कादर शेख रिपोर्ट।
थांदला । विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला मेघनगर विधायक वीरसिंह भूरिया समाजसेवा के कोई अवसर नही चूकते। विगत दिनों उन्होनें ग्रीष्मकालीन समय में शहरी व ग्रामीण अंचल में पीने के पानी की व्यवस्था की थी। वही इस बार न्यायालय व तहसील परीसर में आवश्यक कार्य से आने वाली जनता व पक्षकारों को बैठने की कठिनाई को देखते हुए परिसर में स्थायी रूप से बैठक व्यवस्था की। विधायक सोमवार को बैठक व्यवस्था का जायजा लेने कोर्ट व तहसील परिसर में पहुँचे जहाँ अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने उन्हें पक्षकारों के लिए लगाई गई 8 बैंच के लिए धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरु प्रसाद अरोड़ा, नन्दलाल मेड़, विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा, मसूल भूरिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष सलिम कादरी, अभिभाषक अरुण गादिया, मो. सलीम खान, श्रीमंत अरोरा, वीरेंद्र बाबेल, नन्द किशोर शर्मा, निसार शेरानी आदि अभिभाषकगण व पक्षकार आदि उपस्थित थे ।
Post a Comment