Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट।

अलीराजपुर । जिले के नानपुर अंतर्गत दत्त कॉलोनी में स्वर्गीय राजेंद्र नारायण जी राठौड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर परिजनों के साथ श्री राम मित्र मंडल के सहयोग से एक भक्तिमय पुण्य स्मरण कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें हातोद के आचार्य पंडित श्री शुभम दुबे और महाकाल म्यूजिकल ग्रुप धामनोद के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के साथ साथ भजन संध्या आयोजित की गई। जो अलसुबह तक श्रद्धालुओं और श्रोताओं को भावविभोर करती रही ।

आरंभ में हनुमानजी, बालीपुर सरकार गजानन जी महाराज,  एवं स्वर्गीय राजू भाई के चित्र पर पूजन वंदना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया । उसके बाद सुंदरकांड की सुंदर चौपाइयों के बीच सुमधुर भजनों के साथ रस भरा स्वर निशा सुबह तक कड़कड़ाती ठंड में भी श्रोताओं को बैठने के लिए मजबूर कर गई। जिसमें राठौर समाज के उपाध्यक्ष रहे राजू भाई के पसंदीदा भजन "काई लाया न काई लई जा वांगा खाली हाथ आया था ना खाली हाथ जाऊंगा" के भजन से शुरुआत करते हुए "सजा दो गुलशन को तुम मेरे सरकार आए हैं", "खाटू श्यामतेरी मस्ती में झूम उठे हम" जैसे आकर्षक भजनों के साथ सुंदरकांड की महिमा का विस्तार से संगीत में वर्णन सभी उपस्थित जनों को छू गया ,अनेक प्रस्तुति पर पांडाल में महिलाओं व पुरुष वर्ग ने झूमकर नृत्य भी किया। इसके पहले गुरवाड़ा परिवार की ओर से राकेश राठौड़ ,राहुल राठौड़ ,विक्की राठौड़, त्रिलोक राठौड़ ने सभी आगंतुक प्रमुख जनों का श्री माला व दुपट्टा उड़ा कर अभिनंदन किया । साथ ही इस मौके पर भाई राजू की स्मृति कार्य का उल्लेख करते हुए उन्हें सभी ने श्रद्धानवत हो करके सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम में खट्टाली, जोबट ,गंधवानी, कुक्षी, अलीराजपुर ,जोबट से सैकड़ों श्रोताओं व परिजनों ने उन्हें उपस्थित होकर श्रद्धांजलि व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी प्रदीप क्षीरसागर ने स्व राजू भाई के विविध प्रसंगों को रेखांकित किया । अंत में राकेश राठौड़ ने आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post