Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । थांदला विधानसभा विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने कार्यालय पर बुधवार के रोज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मेघनगर मदरानी सिंगल पट्टी होने की वजह इस मार्ग पर आये दिन हो रहे हादसों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मेघनगर मदरानी मार्ग को चौड़ीकरण करवाने की मांग प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से लिखित में की है ।विधायक वीरसिंह भूरिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि विधानसभा थांदला के अंतर्गत आने वाली मेघनगर मदरानी मार्ग सिंगल पट्टी मार्ग है साथ ही साइड भी भरी हुई नही है जिसकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते है अभी कुछ दिन पूर्व ही 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसके पहले नायक समाज के युवक की मौत हो गई थी ओर उसके पहले एक अन्य महिला की भी मौत सड़क हादसों में हुई थी यहाँ अधिकांश दुर्घटना सिंगल पट्टी रोड होने की वजह से हुई है विधायक ने कहा कि कई बार क्षेत्र की जनता के साथ मेने लगातार इस मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए आवाज़ उठाई थी। मगर नतीजा कुछ नही निकला पूर्व मेने इस मार्ग को लेकर पी डब्ल्यू डी मंत्री,प्रबन्ध संचालक सड़क प्रधिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम सड़क निर्माण, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण झाबुआ को भी कई बार अवगत करवाया मगर नतीजा कुछ नही निकला आज पुनःमें जिलाधिकारी को इस को लेकर अवगत करवा रहा हु की जब तक इस मार्ग निर्माण की कोई कार्यवाही नही की जाती है जब तक दोनों खदानों से एस.आर.फेरो अलॉय काजलीडूंगरी दि रॉक फास्फेट की खदान केल कुआ से लोडिंग वाहनों की आवाजाही बन्द की जाए साथ ही इस रोड के चौड़ीकरण के सम्बंध में भोपाल बात करे व हमे अवगत करवाये अन्यथा क्षेत्र की जनता के साथ चक्काजाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । 

वही विधायक वीरसिंह भूरिया से  पत्रकारों से पूछे गए सवालों पर ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर भी चिंता व्यक्त की तथा आरटीओ व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करने कि बात को लेकर भी जमकर निशाना साधा  ओर सड़क निर्माण की मांग की  आवाज़ को विधानसभा में उठाने की बात कही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post