अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट-9893790186
अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष में J.S.I. के सहयोग से M-RITE परियोजना के अंतर्गत संस्था मध्यप्रदेश वॉलंट्री हैल्थ एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक नागरिक को कोविड -19 टीकाकरण कराये जाने के लिए कार्यरत होकर प्रतिबद्ध है। संस्था के द्वारा वृद्धजन दिवस का आयोजन करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया। साईं धाम नानपुर के सेवा सदन हॉल में उक्त कार्यक्रम किया गया। लगभग 50 से अधिक बुजुर्ग महिला पुरुष ने सहभागिता करते हुए आरम्भ में माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । पश्चात सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं सभी वृद्ध जनों ने ट्रीटमेंट भी लिया । डॉ. सुश्री प्रियंका कनेश व उनकी टीम द्वारा सभी का हेल्थ परीक्षण किया । वृद्धजनों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं भाषण, कविता, चेयर रेस ,नींबू रेस एवं पोयम गतिविधियां की आनन्दमयी प्रतियोगिता भी की गई। जिसमें सभी वृद्ध जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।विजेता वृद्ध जनों को और अतिथियों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी जाति -धर्म के बुजुर्ग लोगों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
मुख्य अतिथि हीरालाल वाणी, अब्दुल अजीज शेख, मनोहरलाल वाणी(संकुल प्रभारी) ,हबीब बाबा (मुस्लिम समाज प्रमुख) ,कैलाश चन्द्र वाणी(वाणी समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष) एवं राठौर समाज ,प्रजापत समाज, दाऊदी बोहरा समाज ,आदिवासी समाज सहित सभी समाज के प्रमुख ने उपस्थित होकर प्रोग्राम में हिस्सा लिया । हेल्थ डिपार्टमेंट से डॉ.प्रियंका कनेश, परमेश्वर सोलंकी(लैब टेक्नीशियन) मुकेश चौहान (लैब टेक्नीशियन) एवं ए.एन.एम. सी एच ओ कविता मेड़ा एवं बीसी राजकुमार भंडारी , श्रीमती सरोज बारिया, रुखसार शेख एवं सभी क्लस्टर को ऑर्डिनेटर का और साईं सेवा समिति के सदस्य देवेंद्र वाणी ,धर्मेंद्र वाणी ,राजू वर्मा ,तेजमल माली,अनिल वाणी एवं सभी सदस्यों का संपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन समाजसेवी पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने किया एवं आभार श्रीमती सरोज बारिया व राजकुमार भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया ।
Post a Comment